How to earn Money during Travel | यात्रा करते हुए पैसे कैसे कमाए?

How to earn Money during Travel

आपने बहुत से लोगो को ज्यादातर घूमते हुए देखा होगा और ये सवाल भी आपके दिमाग में जरूर आया होगा के ये लोग यात्रा का खर्च कैसे उठते होगे? पर क्या आप जानते है दुनियामे बहुत से ऐसे लोग है जो लगातार 4 – 5 साल दुनिया घूमते ही रहते है। जो अपनी यात्रा के दौरान पैसे कमाने का हुनर रखते है। आपको जानके हैरानी होगी की ये लोग 9 to 5 वाले job के मुकाबले कई गुना ज्यादा कमाते है और अपने घूमने का शोख पूरा करते है।How to earn Money during Travel.

आज मैं आपको 5 ट्रिक बताऊंगा कि How to earn Money during Travel. यात्रा करते हुए पैसे कैसे कमाए? ये ट्रिक मैं खुद यात्रा के दौरान उपयोग करता हु।आप ये Information की मदद से घर बैठे भी पैसे कमा सकते है। आज हम नीचे दिए गए 5 Topic को कवर करेगे।

  • ब्लॉगिंग (Blogging, Article Writer)
  • मार्केटिंग (Marketing for Commission)
  • फ्रीलांसर (Freelancer)
  • यूट्यूब (YouTube)
  • स्टॉक मार्केट (Stock Market)
  • Extra Bonus Topic

1. ब्लॉगिंग (Blogging, Article Writer)

आपने कभीना कभी गूगल पर कोई भी Topic पर सर्च किया ही होगा। सर्च करने पर आपको गूगल द्वारा वेबसाइट Suggest की जाति है, जिससे की आपको आपके प्रश्नों के उतर मिल सके। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको जो आर्टिकल या माहिती मिलती है उसे ब्लॉग कहते है। ब्लॉग लिखकर बहुत से लोग गूगल एडसेंस या किसी प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाते है। ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहते है। आप भी Domain और web hosting लेके अपने मन पसंद Topic पर ब्लॉग या आर्टिकल लिख सकते है।अपने website पर ट्रैफिक लाकर यात्रा के दौरान पैसे कमा सकते है।

How to earn Money during Travel
How to earn Money during Travel

2. मार्केटिंग (Marketing for Commision)

मार्केटिंग मेरा पसंदीदा काम है और ये काम के जरिए मैं अपनी Most Of Trip का खर्चा निकालता हु।आप कोई भी Company या किसी भी Menufactring यूनिट की प्रोडक्ट को सेल करवा कर अच्छा मुनाफा या कमीसन कमा सकते है। बहुत सी Company या Manufacturring Unit को मार्केटिंग के बारेमे ज्यादा कुछ Knowledg नही होता के प्रोडक्ट को कैसे सेल करे।आप यात्रा के दौरान Company के Behaf पर प्रोडक्ट सेल करवा कर पैसे कमा सकते है। जो तकरीबन महीने के 20k से 100k तक हो सकते है। (We are  Looking Ceramic TILES MARKETER)  contact for good comission [email protected]

How to earn Money during Travel
Marketing during Travel

3.फ्रीलांसर (How to earn Money during Travel As A Freelancer)

जैसे जैसे इंटरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे भारत में Freelamcer भी अच्छा पैसा कमा रहे है। Freelancer का मतलब क्या है? Ex:आप किसी चीज में Expert है और किसी कंपनी या व्यक्ति को आपकी Service की कुछ दिनों या समय के लिए जरूर है, ओ Company आपको थोड़े टाइम या प्रोजेक्ट के लिए Hire करे ऐसे काम को Freelancer कहते है। जिसमे Photoshop, Graphic Design, Digital marketing और बहुत से इनरनेट के मध्यम से होने वाले काम का समावेश होता है। एक Freelancer अपने Experience के हिसाब से अपनी Service का Per Hour के 1000 से लेकर 5000 तक चार्ज करता है। ये काम UpWork, Fiverr, PeoplePerHour जैसे application ya website के मध्यम से कर सकते है।Freelance Work आप यात्रा के दौरान भी कर सकते है।

4. यूट्यूब (YouTube)

YouTube पर हर महीने करीब 2 Billion users logging करते है। 2010 to 2013 से पहले लोग अपने प्रश्नों के उत्तर गूगल पर सर्च किया करते थे पर यूट्यूब के आने के बाद 80% लोग अपने प्रश्नों के उतर यूट्यूब पर सर्च करके वीडियो के द्वारा प्राप्त करते है। आप अपनी पसंदीदा कैटेगरी के मुताबिक चैनल बना सकते है और लोगो के लिए Information , Travel, technical, gaming जैसे वगेरे Topic पर videos बनाकर अपलोड कर सकते है। आप यूट्यूब से पैसे भी कमा सकते है। YouTube पर 1000 सब्क्राइबर्स और 4 घंटे का वॉच टाइम Complete करने पर आप गूगल एडसेंस के जरिए यात्रा के दौरान पैसे कमा सकते है।

How to earn Money during Travel
YouTube Earning

5. स्टॉक मार्केट (How to earn Money during Travel by Stock Market)

पिछले 1 साल से में स्टॉक मार्केट से जुड़ा हुआ हु। Stock Market की मुझे एक आदत सी बनी हुई है। Stock market में आप मिनिमम इन्वेस्टमेंट 300Rs से कर सकते है। मेरी Journey भी 2000 से हुए थी। पहले ही दिन by Chance मैने ऑप्शन और फ्यूचर पर ट्रेड किया और 3000 मुनाफा कमाया। दूसरे दिन 4500 का लॉस भी आया था। थोड़े महीनो के बाद मैंने स्टॉक मार्केट के बारे में First Step से लेकर Last तक जाना और सीखा। अभी एवरेज पर month मे 20k to 30k Stock Market से Earn करता हु। अगर आप  चार्ट को अच्छी तरह समझ सकते है या इंडिकेटर का इस्तेमाल जानते है तो आपको बिलकुल Stock Market मे निवेश करना चाहिए। आप internet के मध्यम से स्टॉक मार्केट के बारे में सिख भी सकते है। नीचे कुछ प्लेटफार्म है जिसमे आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर सकते है।

6. Drop Shipping (Extra Bonus Topic)

भारत में 2017 के बाद ज्यादातर लोगो Online Shopping के और आकर्षित हुए है। Online shopping करने वाले कस्टमर की संख्या में दिन ब दिन बढ़ोतरी दिख रही है। भारत के बाहर के देशों को देखा जाय तो बहुत से लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा रहे है। ये ट्रेंड भारत में भी दिख रहा है। भारत एक Cash on Delivery method से चलने वाला देश है।
अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे है तो उसी domain पर Sub Domain बनाकर ऑनलाइन Product Sell कर सकते है।

Drop Shipping Module की बात करे तो Example: Person A के पास product है और Sell नही, वही Person B के पास उस Product की sell है और फाइनेशियल कैपिसिटी नही है। (Godown, Stocks, Packing Teams Etc.) तो Person B – Person A के पास एग्रीमेंट करेगा के मैं तुम्हे सेल दुगा और स्टॉक पैकिंग शिपिंग कस्टमर तक Product पहुंचाने की जिमेदारी तेरी। तो ऐसे Modual को Drop Shipping कहते है। आप Paid Ads से भी सेल ला कर यात्रा के दौरान पैसे कमा सकते है।

ये भी पढे के :

CONNECT AND FOLLOW ME ON

Leave a Reply