तुर्की (Turkey) एक ऐसा देश है, जो एशिया (Asia) और यूरोप (Europe) को साथमे जोड़ता है। एक अंतरमहाद्वीपीय (Intercontinental) देश है जो मुख्य रूप से पश्चिमी एशिया में अनातोलियन प्रायद्वीप (Anatolia Peninsula) पर स्थित है, जिसका दक्षिण-पूर्वी यूरोप में बाल्कन प्रायद्वीप (Balkan Peninsula) पर एक छोटा हिस्सा है। तुर्की (Turkey) एक ऐतिहासिक देश होने के साथ एक सेक्युलर (secular) विचार रखने वाला देश है। आज मै आपको बताऊंगा के how to get turkey citizenship 2021.

में जनता हूं के आप के मन में बहुत से सवाल होगे के कैसे एक समृद्ध देश दूसरे देश के लोगो को अपने देश की नागरिकता दे सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, तुर्की(Turkey) के कानून नंबर ५९०१ (5901) तहत 18 सितंबर 2018 के बाद तुर्की में निवेश करने वाले कोई भी विदेशी नागरिक तुर्की की नागरिकता के लिए आधिकारिक (Official) तौर पर आवेदन कर सकता है। थोड़ा विस्तार से जानते है,टर्की की नागरिकता कैसे प्राप्त करें।
बहुत से देश अपने पासपोर्ट(Passport) या नागरिकता (citizenship) दूसरे देश के लोगो को बेचते है। आशान भाषा में कुछ देश कि गवर्मेटन कुछ रकम डोनेशन (दान) के तौर पर लेके दूसरे देशके लोगो को नागरिकता देते है।जो रकम $50,000 अमेरिकी डॉलर से लेके $500,000 अमेरिकी डॉलर तक हो सकती है। ये रकम देके आप कुछ देश की नागरिकता या पासपोर्ट खरीद सकते है। अलग अलग देश कि डोनेशन – गाइडलाइन अलग अलग रहती है। कुछ देश के नाम नीचे दिए गए है। जो डोनेशन लेके नागरिकता या पासपोर्ट देते है।
- डोमिनिका (Domenica)
- वेनेज़ुएला (Venezuela)
- ग्रेनाडा (Grenada)
- कनाडा (Canada)
- दूसरे बहुत से यूरोपियन देश (some other European countries) कि गवर्नमेंट पैसे लेके आपको पासपोर्ट या नागरिकता देती है।
हम लोट कर तुर्की की और आते है। तुर्की की नागरिका (Turkey Citizenship) लेना दूसरे देश के मुकाबले बहुत आसान है। तुर्की में आपके पैसे डोनेशन के तौर पर गवर्नमेंट के पास नहीं जाते।तुर्की में डोनेशन सिस्टम की जगह पर इनवेस्मेंट मॉड्यूल है। जहा आप प्रॉपर्टी या बिजनेस में इनवेस्ट (Investment) करके तुर्की की नागरिकता ले सकते है। तुर्की में इन्वेस्ट होने वाला पैसा एकदम सुरक्षित है, आप जहा मर्जी चाहे वहां कोई भी शहर की प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट कर सकते है।

तुर्की की नागरिकता (turkey citizenship) लेने का तरीका (Process) क्या है?
आप तुर्की में सेटल होना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक बार तुर्की घुमने जाना चाहिए । वहा का कल्चर लोगो को समजना चाहिए और हर एक चीज को बारीकी से जानना चाहिए के क्या आप तुर्की में सेट होने के लिए त्यार है या नहीं। अगर आप बिजनेस में इनवेस्मेंट करने का सोच रहे है तो आपको कोई भी कदम उठाने से पहले हर एक एंगल से देखकर और सोचकर आगे बढ़ना चाहिए। नीचे दिए गए स्टेप आपको how to get turkey citizenship 2021 के जानने में मदद मिलेगी।cashback and offers on flights click here.
7 Step To Get Turkey Nationality
- तुर्की ट्रिप प्लानिंग (Turkey Visit planing)
- टर्की वीजा (Turkey Visa)
- टेक्स नंबर लेना (Get A Tax Number)
- टर्की मे बैंक अकाउंट (Open Bank Account In Turkey)
- अपने देश के बैंक मे फोरेक्स अकाउंट (Open Forex Account In Hometown)
- टर्की मे पैसे ट्रान्सफर करना (Transfer Amount In Turkey)
- प्रॉपर्टि एजेंट से संपर्क (Contact To Propery Agent In Turkey)

टर्की वीज़ा (Turkey Visa)
आपने तुर्की मे सेटल होने का थान ही लिया है, तो आप की turket Citizenship मे ट्रिप प्लानिंग के बाद वीजा की जरूरत रहेगी। दूसरे देश के मुक़ाबले टर्की वीजा लेना बहुत आशन है। आप पहले तुर्की का टुरिस्ट वीजा लेके जा शकते है। अगर आप जानना चाहते है के तुर्की का वीजा केसे ले तो यहा क्लिक करे 👉 Turkey Visa
टेक्स नंबर लेना (Get A Tax Number)
टर्की आने के बाद आपका next step आता है Tex Number लेने। आप कोई भी वीजा से टर्की आए है उनसे कोई फर्क नही पड़ता। आपको टुरिस्ट वीजा या दूसरे कोई भी वीजा पर टर्की मे Tax number बड़ी आशानी से मिल शकता है। Tax Number को Tax ID से भी पहचाना जाता है। आप टर्की मे google पर “Tax Office Near Me” search करके आप turkey tax office पर पहुच शकते है। tax office पर आपको आपका पासपोर्ट दिखाना है और Tax Number वहा से लेलेना है।
टर्की मे बैंक अकाउंट (Open Bank Account In Turkey)
Turkey Citizenship के लिए आपके पास बेंक अकाउंट होना सबसे जरूरी है। आप बैंक अकाउंट के जरिये अपने देश से turkey मे कम चार्ज से पैसे मँगवा शकते है।अगर आपने टर्की पहुचने के बाद Tax Number ले लिया है तो उसी टैक्स नंबर के द्वारा आप तुर्की मे बैंक अकाउंट खुलवा शकते है। आप टर्की मे कोई भी बैंक मे अकाउंट खुलवा शकते है।
अपने देश के बैंक मे फोरेक्स अकाउंट (Open Forex Account In Hometown)
आज 2021 मे लगभग हर किसी के पास कोई भी बैंक मे सेविंग अकाउंट रहता है । जरूरी नहीं है के आप Forex Account ही खुलवाए आप अपने सेविंग अकाउंट से भी funds transfer कर शकते है।
टर्की मे पैसे ट्रान्सफर करना (Transfer Amount In Turkey)
आप अपने सेविंग अकाउंट या Forex Account से टर्की मे खुलवाए गए बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रान्सफर कर शकते है। bank to bank transfer दूसरे कोई method से secure और cheap रहता है। मेरे एक दोस्त ने september 2020 मे इंडिया से 100,000 डॉलर टर्की ट्रान्सफर करवाय था तो उनके हिसाब से उसे 200 डॉलर ट्रान्सफर चार्ज लगा। आप अपने देश की बैंक अकाउंट मे पैसे deposit करके आपके टर्की वाले बैंक अकाउंट मे Fund transfer कर शकते है। और भी बहुत से तरीके है टर्की पैसे भेजने के पर बैंक सबसे सिक्युर है पैसे ट्रान्सफर के लिये।
प्रॉपर्टि एजेंट से संपर्क (Contact To Propery Agent In Turkey)
Turkey Citizenship के लिए सबसे अहम स्टेप Property Agent को ढूँढना है। तुर्की मे आपको बहुत सारे प्रॉपर्टि डीलर मिलजायगे। जो आपको अछि तरह से टर्की मे घर ऑफिस दुकान खरीदने मे मार्गदर्शन देगे। जो आपको प्रॉपर्टीस मे बहुत से ऑप्शन दिखायगे आप को morning मे होटल या आपकी लोकेशन से Pick करके तरह तरह की प्रॉपर्टीस suggest करेगे। आप 3-4 प्रॉपर्टीस एजन्सि से Contacts करके सबके चार्ज प्रोसेसिंग फ़ी कोम्पेर करके सस्ते वाले option को पसंद कर सकते है। आपको एक से ज्यादा प्रॉपर्टीस डीलर से contact करना चाहिए क्यूकी आपको एजेंट A प्रॉपर्टि जिस प्राइस से सेल कर रहा है ओ सायद एजेंट B आपको उससे कम प्राइस मे दे।

भ्रामक सवाल जवाब (How to get turkey citizenship 2021)
- Q:- क्या टर्की टुरिस्ट वीसा पर ट्रैवल के बाद हम तुर्की मे वीज़ा बढ़ा शकते है?
- A:- हा, आप टर्की मे रहकर 1 साल तक का वीजा ले सकते है।
- Q:- क्या टर्की मे बिना एड्रैस प्रूफ के रहने के लिए वीजा बढ़ा सकते है?
- A:-नहीं,आपको वीजा बढ़ाने के लिए आप जिस जगह रहने वाले है उनका रेन्ट एग्रीमंट दिखाना जरूरी है।
- Q:- इंडिया मे पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे?
- A:- भारत मे आप ऑनलाइन फॉर्म भरके एप्पोइंटमेंट ले सकते है 👉क्लिक करे
ये भी पढे के :
- COVID-19 के दौरान विदेश यात्रा कैसे शुरू करें
- apply इंडियन पासपोर्ट
- थाईलैंड वीजा फॉर इंडियन
- मलेशिया वीजा फॉर इंडियन
- सिंगापुर वीजा फॉर इंडियन
- भारतीयों के लिए रूसी वीजा | RUSSIAN VISA FOR INDIANS
- दुबई यात्रा | DUBAI TRAVEL
CONNECT AND FOLLOW ME ON
- Instagram <click
- Youtube
- Telegram
- Join Our WhatsApp Group (Click Here)
Visitor Rating: 5 Stars