कोविड के cases लगातार बढ़ रहे है और इन्ही बढ़ते cases के कारण Travel Restrictions का सिलसिला फिरसे शुरू हो गया है। कई देशों ने इंडिया से आने वाले पैसेंजर पर बैन लगाना फिर से शुरू कर दिया है। Recently ही UAE से खबर आय है केे Indian citizens cannot travel to Dubai UAE अब दुबई – सारजाह – अबू धाबी अब इंडियन पैसेंजर नही जा सकते है। यानी की UAE ने इंडिया से आने वाले पैसेंजर पर बैन लगा दिया है
नीचे बताए गए देशों ने भारत के पैसेंजर को अपने देश की यात्रा पर रोक (Ban) लगाए है।
- UAE
- Canada
- United Kingdom
- Hong Kong
- Newzeland
- Singapore
UAE
UAE ने announce किया है के Indian citizens cannot travel to Dubai UAE यानी India से आने वाली Flight को (24–April–2021, 23:59 बजे) 25-April–2021 से बैन करने जा रही है। ये बैन जो शुरू होने वाला है Flights का ओ करीब 10 दिनों के लिए होगा। अगर आप 23 या 24 April 2021 को UAE जाना चाहते है तो आप जा सकते है।
कोई दूसरे देश से UAE Travel करना चाहते है तो आपको मेंडेटरी उस देश में 14 दिन का stay होना जरूरी है और साथमे नेगेटिव RC PCR test रहना जरूरी है। यानी आप India से Directly Dubai (UAE नही जा सकते।
ये नियम सिर्फ टूरिस्ट या Tourist visa holder के लिए है। आपके पास UAE का Golden visa – Business Residential Visa या UAE के नागरिक है तो आप UAE Direct India से जा सकते है। पर कुछ शर्तो के साथ।
अगर आप UAE में है और भारत वापिस आना चाहते है तो उसके लिए कोई रोक नहीं लगाई गय अभी तक आप कभी भी UAE से India वापिस आ सकते है।