Travel Gear For International Trip |अंतरराष्ट्रीय ट्रावेल के लिए यात्रा का सामान

BySalam Bhuvad

Sep 30, 2020
Travel Gear For International Trip

अगर आप ज्यादा ट्रावेल करते है, तो ये कुछ चीजे है जो आपकी यात्रा को आराम लायक बना सकती है। Travel Gear For International Trip मे आपको कुछ ऐसे प्रोडक्टस के बारे मे जानकारी दूंगा जो आपकी यात्रा को (Soft & Smooth) सरल बना सकती है। मे पिछले 2015 से बहुत से देशो की यात्रा कर चुका हु। लगभग 5 साल के ट्रावेल अनुभव के साथ मेरे यात्रा करने के तरीको मे बहूस से बदलाव आ चुके है। जब मैंने पहली बार एकअंतरराष्ट्रीय यात्रा की तब बहुत सी समस्या का सामना करना पडा। उसमे सबसे ज्यादा परेशानी यात्रा के दौरान साथमे रहने वाले सामान के वजह से हुई। यात्रा को यादगार बनाने के लिए एक अच्छी योजना का अहम भाग होता है।अलग अलग जगह पर जाकर घूमना और नए लोगो से मिलना वगेरे, उसमे सबसे अहम बात आती है,अंतरराष्ट्रीय ट्रावेल के लिए यात्रा का सामान को चुनना।

नीचे बताई जाने वाली चिजे आपके आने वाली यात्रा को सरल बना सकती है।

  • ट्रैकिंग बेग (BACKPACK)
  • चेकिंग बेग (luggage bag)
  • पोलो टी-शर्ट (T-Shirt)
  • ट्रैकिंग पेन्ट (Tracking Pent)
  • एलेक्ट्रोनिक इटम्स (Electronics Items)

ट्रैकिंग बेग (BACKPACK)

man wearing gray blazer
Photo by Andrea Piacquadio on Pexels.com

आप एक बजेट ट्रावेलर है तो आप बखूबी जानते ही होगे की लगभग सभी बजेट अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट मे 7KG तक का बेग यात्रा के दौरान Allow करते है। जो कैबिन बेग से भी जाना जाता है। आपको Airlince के द्वारा दिये गए wight limits को ध्यानमे रखके Packing करनी पड़ती है। अगर आपने 1kg का भी समान ज्यादा लेके पकड़े जाते है, तो आपको Per KG के हिसाब से 2500RS Extra चार्ज चुकाना पर सकता है या ओ EXTRA 1kg आपको वही airport पर छोड़ देना पड़ेगा। हालाकी सब airlince के wight के लिए Ruls अलग अलग होते है। अगरआपके बेग का साइज दिखने मे छोटा है,तो आप आराम से 10KG तक समान के साथ ट्रैवल कर सकते है।

उसके लिए आपके पास एक अच्छी Qaulity का Tracking Bag होना जरूरी है। जिसमे आप आराम से अपने ट्रावेल का सब समान रख शकते है। अगर आप Qaulity Bag Purches करना चाहते है तो मेने नीचे 4-Tracking Bag की Amazon Link शेर की है,जिससे आप Right Genuine Product खरीद सके।

चेकिंग बेग (luggage bag)

stylish woman with suitcase and bag walking on street near modern airport terminal
Photo by Gustavo Fring on Pexels.com

आप फॅमिली के साथ यात्रा की प्लानिंग करने की सोच रहे है तो आपको Luggage Bag की जरूरत रहने वाली ही है। कोईभि airlince आपको economy class मे 30kg तक की Luggage bag लेजाने की permission देती है। बहुत सी international airlince आपको 7kg चेकिंग बेग के साथ 30kg luggage bag भी allow करती है। Travel Gear For International Trip मे luggage bag की सबसे बड़ी भूमिका है।

जिसमे आप 30kg तक की बहुत सी चिजे ले जा शकते है। नीचे कुछ इंटरनेशनल ब्रांड के luggage bag की links है, आप amazon से ओ आशानी से खरीद शकते है।

Smart Lugge bag

पोलो टी-शर्ट (T-Shirt)

assorted clothes
Photo by Kai Pilger on Pexels.com

यात्रा का आनंद कम सामान के साथ ही शुरू होता है। इसलिए विदेश यात्रा के दौरान ज़्यादातर यात्री polo T-shirt को Preffer करते है। टी शर्ट आप कोई भी वातावर्ण मे उपयोग कर शकते है। एक अकेला यात्री (Solo Traveler) अपने बेग मे ज्यादा कपड़ो की जगह पर 2 पेन्ट और 3-4 टी शर्ट रखता है, उसकी सरल वजह है के टी शर्ट धोने के बाद जल्दी शुख जाते है और दूसरे कपड़ो से वजनमे कम रहता है जिसे आशानी के साथ एक छोटे से बेग मे लेके कही भी बिना थके धूम शकता है।

अगर आप विदेश यात्रा करने के बारे मे शोच रहे है तो नीचे दिये गए टी-शर्ट आपके बेग का वजन कम कर सकते है। और कम पैसो मे कौलिटी प्रॉडक्ट को खरीद शकते है।

ट्रैकिंग पेन्ट (Tracking Pent)

black framed eyeglasses on white jacket and blue denim bottoms
Photo by Ylanite Koppens on Pexels.com

टी शर्ट के तरह ही यात्रा मे ट्रैकिंग पेन्ट का एक अहम किरदार है। ट्रैकिंग पेन्ट बहुत तरह के आते है ज्यादातर लोग ट्रैकिंग पेन्ट को एक नाइट वेर के तौर पर इस्तेमाल करते है। पर आपको जनके हेरानी होगी के बहुत से यात्री जो लंबी यात्रा करते है ओ आम जीन्स या दूसरे पेन्ट की बजाय ट्राकिंग पेन्ट का ज्यादा इस्तेमाल करते है। ट्रैकिंग पेन्ट बहुत तरह के आते है उन मेसे मेरे तरह एक विदेश यात्रियो के बीच मे कार्गो पेन्ट बहुत popular है। कार्गो पेन्ट को आप एयरपोर्ट पर बेग मे ज्यादा luggage होने पर इस्तेमाल कर सकते है। कार्गो पेन्ट मे 6 से ज्यादा बड़ी जेब होती है जिसमे आप 2 से 2.5 k.g तक का सामान दाल सकते है।

नीचे मेने कुछ unique ट्रैकिंग पेन्ट और कार्गो पेन्ट की लिंक दी है जो आप आशानी से amazon.in से खरीद सकते है। अगर आप रेगुलर विदेश यात्रा करते है तो आपको ये पेन्ट जरूर खरीदनी चाहिए।

एलेक्ट्रोनिक इटम्स (Electronics Items) Travel Gear For International Trip

person writing on notebook
Photo by Julia M Cameron on Pexels.com Travel Gear For International Trip

बदलते इस दौरमे यात्री के luggage मे एलेक्ट्रोनिक चिजे भी जूद गय है। जैसे के मोबाइल और लेपटोप , अगर मोबाइल बेटरी मे 10% चार्ज अलर्ट आने पर दिल की धड़कने तेज जो जाती है, और सब काम को साइड मे रख कर चार्जर के तरफ ऐसे डोदते है जैसे प्यासा पानी की तरफ। अगर आपको नहीं पता तो बतादु के हर एक देश मे एलेक्ट्रोनिक प्लग सॉकेट अलग अलग रहता है अगर आप यूरोप अमेरिका अफ्रीका जेसे देश मे यात्रा करने का सोच रहे है तो जरा रुकये अपने मोबाइल के लिए जरूरी हार्ट के समान चार्जर का प्लग लेलीजिए जिसे आसान भाषामे Travel adapter कहते है।

अगर आपको ट्रैवल अदपटेर ढूंढने मे परेशानी आ रही है तो मैंने कुछ अदपटोर की लिंक दी है जिस से के आप आशानी के साथ amazon.in से खरीद शकते है।

International Travel Adapter Plug

बहुत बार यात्रा के दौरान समय की कमी के वजसे हम अपने जरूरी एलेक्ट्रोनिक उपकरण चार्ज करना भूल जाते है या समय ही नही मिलता के हम अपना मोबाइल या लेपटोप चार्ज करले । उसमे आपका सारा काम या बिज़नस मोबाइल से oprate होता है तो आपके लिए फोन की बेटेरी कम से कम 50 % रखना बहुत जरूरी है। बहुत से यात्री जो यात्रा को ही अपना career बना लिया है ओ सोलर पैनल लेके ट्रैवल करते है पर ओ हमरे लिए संभव नहीं है के हम हर जगह सोलर पैनल पीछे बेग मे लेके धूमे।

battery black cable charger
Photo by Lukas on Pexels.com

उस परेशानी का एक ही हल है पावर बेंक। बहुत सी कंपनी की पावर बेंक फुल्ल चार्ज पर 2-3 बार फोन चार्ज कर शक्ति है। उसके लिए Quality matter करती है। अगर आप कोई सस्ती पावर बैंक खरीद ते है तो उससे ये उम्मीद मत करना के ओ आपके पूरे ट्रिप मे एक जीवन साथी की तरह साथ देगी ओ आपके यात्रा के अनुभव को बिगाड़ भी सकती है।

नीचे मेने कुछ पावर बैंक mention की है जो मे खुद इस्तेमाल कर रहा हु जिसने अभी तक मुझे कभी भी निरास नहीं किया। MI और एक दुरसी international brand की power bank जो बहुत से लोगो के बीच मे लोक प्रिय है।

आप भी नीचे दी गय पावर बैंक खरीद शकते है और अपनी यात्रा के दौरान मोबाइल डिस्चार्ज के टेंशन से मुक्ति पा शकते है।

Power-Banks

ऊपर दी गय जानकारी मेरे parsonal experince पर निर्भर है। बहुत से लोगो का यात्रा करने का तरीका अलग अलग होता है। दी गय products लिंक जो मे खुद अपने travel के दौरान उपयोग मे लेता हु या लेता था जो मुझे मेरे हिसाब से सही products लगी। कृप्या readers अपने विवेक के साथ purchase करे मे यानि Salam Bhuvad कोई भी प्रोडक्टस की गेरंटी वगेरे नहीं लेता। purchase के बाद रिटर्न या change या products defect वगेरे के लिए amezon.in का संपर्क करे।

मे तो फकीर आदमी हु ज़ोला लिया और चलता बना।😜

ये भी पढे के :

CONNECT AND FOLLOW ME ON

Leave a Reply